आज अशफाक उल्ला खां का जन्मदिन है. उनका नाम भारत के उन क्रांतिकारियों में गिना जाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर कर दिए. बता दें, 25 साल की उम्र में अशफाक ने अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार की नाक के नीचे से सरकारी खजाना लूट लिया था. जिसके बाद पूरी ब्रिटिश सरकार को मुंह की खानी पड़ी. इस घटना को ‘काकोरी कांड’ से जाना जाता है.

‘काकोरी कांड’ के लिए उन्हें फैजाबाद जेल में 19 दिसंबर 1927 में फांसी पर चढ़ा दिया गया था. आपको बता दें, अशफाक उल्ला के साथ इस कांड में राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को फांसी की सजा हो गई और सचिंद्र सान्याल और सचिंद्र बख्शी को कालापानी की सजा दी गई थी. बाकी क्रांतिकारियों को 4 साल से 14 साल तक की सजा सुनाई गई थी. आइए जानते हैं उनसे और काकोरी कांड से जुड़ी बातें…

जानें- अशफाक उल्ला खां से जुड़ी बातें…

अशफाक उल्ला खां का जन्म 22 अक्टूबर 1900 में उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के ‘शहीदगढ़’ में हुआ था. पिता एक पठान परिवार से ताल्लुक रखते थे. परिवार के सभी लोग सरकारी नौकरी में थे, लेकिन अशफाक बचपन से ही देश के लिए कुछ करना था. बता दें, बंगाल के क्रांतिकारियों का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव था. स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ कविता भी लिखते थे, उन्हें घुड़सवारी, निशानेबाजी और तैराकी का भी शौक था.

बचपन से ही अशफाक उल्ला खां का मन पढ़ने- लिखने में नहीं करता था. उन्हें तैराकी करना, बंदूक लेकर शिकार पर जाने में ज्यादा मजा आता था. ये सच था कि वह पढ़ने-लिखने में अपनी रुचि नहीं दिखाते थे, लेकिन देश की भलाई के लिए किए जाने वाले आन्दोलनों की कथाओं/कहानियों में वह बड़ी रुचि से पढ़ते थे.

उन्होंने काफी अच्छी कविताएं लिखीं. जिसमें वह कविता में अपना उपनाम हसरत लिखा करते थे. वह अपने लिए कविता लिखते थे. उनके मन में अपनी कविताओं क प्रकाशित करवाने का कोई चेष्टा नहीं थी. उनकी लिखी हुई कविताएं अदालत आते-जाते समय अक्सर ‘काकोरी कांड’ के क्रांतिकारी गाया करते थे.

काकोरी कांड: ऐसे लूटा था सरकारी खजाना

महात्मा गांधी का प्रभाव अशफाक उल्ला खां के जीवन पर शुरू से ही था, गांधीजी ने ‘असहयोग आंदोलन’ वापस ले लिया तो उनके मन को अत्यंत पीड़ा पहुंची. जिसके बाद रामप्रसाद बिस्मिल और चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में 8 अगस्त, 1925 को क्रांतिकारियों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें 9 अगस्त, 1925 को सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन काकोरी स्टेशन पर आने वाली ट्रेन को लूटने की योजना बनाई गई जिसमें सरकारी खजाना था.

क्रांतिकारी जिस धन को लूटना चाहते थे, दरअसल वह धन अंग्रेजों ने भारतीयों से ही हड़पा था.  9 अगस्त, 1925 को अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल, चन्द्रशेखर आज़ाद, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह, सचिन्द्र बख्शी, केशव चक्रवर्ती, बनवारी लाल, मुकुन्द लाल और मन्मथ लाल गुप्त ने अपनी योजना को अंजाम देते हुए लखनऊ के नजदीक ‘काकोरी’ में ट्रेन से ले जाए जा रहे सरकारी खजाने को लूट लिया. जिसके बाद इस घटना को काकोरी कांड से जाना जाता है.

बता दें, इस घटना के दौरान सभी क्रांतिकारियों ने अपना नाम बदल दिया था. अशफाक उल्ला खां ने अपना नाम ‘कुमारजी’ रखा था. जैसे ही ब्रिटिश सरका को इस घटना के बारे में मालूम चला वह पागल हो गई थी. जिसके बाद कई  निर्दोषों को पकड़कर जेलों में ठूंस दिया था.

इस घटना के बाद ब्रिटिश सरकार ने एक-एक कर सभी क्रांतिकारियों को पकड़ लिया था. लेकिन लेकिन चन्द्रशेखर आजाद और अशफाक उल्ला खां पुलिस के हाथ नहीं आए थे.

बता दें, 26 सितंबर 1925 के दिन हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के कुल 40 क्रान्तिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ राजद्रोह करने, सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने और मुसाफिरों की हत्या करने का मुकदमा चलाया गया. बाद में राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई. जबकि 16 अन्य क्रान्तिकारियों को कम से कम चार साल की सजा से लेकर अधिकतम काला पानी यानी कि आजीवन कारावास की सजा दी गई.

Adv from Sponsors