भोपाल। लंबे समय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विपक्ष और सत्ता से मिल रही चिट्ठियों में अब एक चिट्ठी और जुड़ गई है। भाजपा सरकार के ही एक विधायक ने मुख्यमंत्री को ये चिट्ठी लिखी है। उन्होंने निवेदन किया है कि परीक्षाएं नहीं ली जा रही हैं तो विद्यार्थियों से इम्तेहान के लिए वसूली गई फीस लौटा दी जाए। ताकि लॉक डाउन के मारे गरीब अभिभावकों को कुछ राहत मिल सके।
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बोर्ड परीक्षा के लिए वसूल की गई फीस विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को वापस कर दी जाए। Corona काल और लगातार लॉक डाउन के हालात से बिगड़ी स्थितियों को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के निरस्त होने के चलते नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से ये आग्रह किया है।
उन्होंने कहा है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ना होने से बोर्ड पर कोई भार नहीं आया है। उत्तर पुस्तिकाओं की भी जरूरत नहीं पड़ी है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लाखों छात्रों ने परीक्षा की फीस जमा की है।कोरोना काल में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए परीक्षा फीस की ये राशि वापस कर दी जाना चाहिए। त्रिपाठी ने सीएम से निवेदन किया है कि छात्र हित में माध्यमिक शिक्षा मंडल को निर्देश देकर परीक्षा फीस वापस करने का निर्देश दिए जाना चाहिए।