भोपाल। लॉक डाउन के दौर से उबर रहे हालात के बीच अब उन कामों को भी रफ्तार मिलने लगी है, जिनके कदम लंबे समय से रुके हुए हैं। रंगमंच की नर्सरी कहलाने वाले भोपाल में फिल्मों और टीवी सीरियल के बनी बेहतर जमीन पर फिर फसल लहलहाने की तरफ बढ़ चली है।

अनलॉक के ऐलान के साथ मिली रियायतों ने उन सभी रुके प्रोजेक्ट को भी रास्ता दिया है, जिनसे कई नए कलाकारों का भविष्य जुड़ा हुआ है। साथ ही मंजे हुए कलाकारों और स्थापित आर्टिस्ट्स का केरियर आगे बढ़ने वाला है। राजधानी की जानीमानी कास्टिंग डायरेक्टर शिखा भारद्वाज और अली खान ने बताया कि लंबे समय से रुकी हुई शूटिंग गतिविधियां फिर से शुरू होने वाली हैं। कई नए प्रोजेक्ट भी लांच किए जाने वाले हैं।

जिनसे कई नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। साथ ही रुके हुए काम के चलते अपना फन दिखाने को आतुर कलाकारों के लिए भी राह आसान होगी। शिखा और अली का कहना है कि भोपाल में बढ़ीं शूटिंग गतिविधियां शहर के लिए विभिन्न तरह से रोजगार का साधन तो बनेगी ही, साथ में शहर का वैभव, इसकी सुंदरता भी दुनिया तक पहुंचेगी। इसके अलावा यहां के स्थापित, प्रशिक्षु और स्ट्रगलर कलाकारों को भी अपनी कला सबके सामने रखने का मौका मिलेगा।

Adv from Sponsors