नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति की इबारत लिखी जानी शुरू हो चुकी है। बीजेपी जहां अपना कुनबा बढ़ा रही है वहीं विपक्ष भी एकजुट होकर मोदी सेना से मुकाबला करने के लिए तैयार हो चुका है। बीएसपी ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए बड़े संकेत दे दिए। जहां मायावती के साथ पोेस्टर में लालू, अखिलेश, ममता, सोनिया गांधी और शरद यादव दिखाई दे रहे हैं। गौर हो कि शरद यादव जेडीयू से अलग होकर अपना खुद का संघटन तैयार कर चुके हैं। जिसमें उनके साथ जेडीयू के कुछ साथी भी शामिल हुए हैं।
हालांकि बीएसपी के नेताओं ने इस पोस्टर को खारिज करते हुए कहा कि जिस ट्विटर हैंडल से ये पोस्टर अपलोड किया गया है, वो अधिकारिक नहीं है। लेकिन उन्होंने इस तैयारी से इनकार भी नहीं किया। बीएसपी के नेताओं का कहना है कि पार्टी सुप्रीमों मायावती तय करेंगी कि 2019 के चुनावों में किसके साथ जाना है और किसके साथ नहीं।
https://twitter.com/BspUp2017/status/899227680628908032
लेकिन बीएसपी के नेता सुधींद्र भदौरिया ने इस पोस्टर को रिट्वीट किया तो ये संकेत साफ हो गए कि 2019 के चुनावों में अखिलेश और मायावती ने साथ आने की तैयारी कर ली है। सोनिया गांधी पिछल काफी दिनों से सबको एकजुट करने की तैयारी कर रहीं थी। नीतीश के अलग हो जाने से लगा था कि विपक्ष बिफर जाएगा, लेकिन जिस तरीके से सभी नेता एक पोस्टर में नजर आए वो साफ कर रहा है कि आने वाले वक्त में पीएम मोदी के लिए मिशन 2019 आसान नहीं होने वाला है।