आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली को सम्बोधित किया जिसमें वो टीएमसी पर जमकर वार करते हुए नजर आए. रैली के दौरान दिए गए अपने भाषण से अमित शाह वोटर्स को भाजपा के पाले में लाने के लिए जोर लगाते हुए नज़र आए. आपको बता दें कि अमित शाह की इस रैली को सुनने के लिए सैकड़ों की तादात में लोगों का हुजूम उमड़ा था.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पार्टी और अमित शाह किसी तरह की कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं और इसी लिए अमित शाह ने कमर कस ली है और जमकर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं और जन-जन तक भाजपा की नीतियों और इन 5 सालों में भाजपा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का बखान कर रहे हैं.

बता दें कि मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह नेता ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है, हम नहीं चाहते हैं कि आप हम तक चलकर आएं बल्कि हम आपके पास थे. भाजपा के कार्यकर्ता रथ लेकर आपके पास आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नहीं दिया गया. लेकिन मैं ममता बनर्जी को कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लो. हमें चाहे जितना रोकना चाहोगी, हम रुकेंगे नहीं. भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कमल का संदेश देंगे. हम किसी से डरते नहीं हैं. भाजपा बंगाल में लोकतंत्र की स्थापना करने के बाद ही दम लेगी.

आपको बता दें अमित शाह ने जो आक्रामक रवैया अपनाया है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि वो किसी भी हाल में पार्टी को जीत दिलाना चाहते हैं और वो इसी तरह आगे भी प्रचार और रैलियां करते रहेंगे। अमित शाह ने जिस जिस तरह से ममता बनर्जी पर निशाना साधा है उससे तृणमूल कांग्रेस में खलबली मच है ऐसे में कौन सी पार्टी इन चुनावों में जीत हासिल करेगी यह तो लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा।

Adv from Sponsors