all-petrol-pumps-will-be-close-after-10-may

नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बैठक बुलाकर एक बड़ा फैसला लिया है. एसोसिएशन ने 10 मई के बाद हर रविवार को देश भर में पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है.

अगर यह घोषणा लागू होता है तो इससे सबसे ज्यादा मुश्किल आम लोगों को होना. रविवार के दिन पेट्रोल या डीजल खत्म होने पर वाहन चालकों को अगले दिन तक का इंतजार करना पड़ेगा.इससे कई परेशानियां खड़ी हो जाएंगी. इस दौरान आकस्मिक रूप से खत्म हुए ईंधन का विकल्प नहीं होने से कई वाहन सड़क पर ही खड़े हो जाएंगे.

इतना ही नहीं अगर तेल कंपनियों ने अभी भी कोई कदम नहीं उठाया तो एसोसिएशन पेट्रोल पंपों को रात में भी बंद करने का ऐलान कर सकता है. ऐसा करने से तेल की खपत पर असर पड़ेगा और हर महीने तेल कंपनियों को होने वाले करोड़ों रुपए के फायदें पर भी भारी असर पड़ेगा.

जानकारी के लिए बता दे यह निर्णय रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई सीआईपीडी की बैठक मेंं लिया गया. सीआईपीडी के राष्ट्रीय एडी सत्यानारायणन ने कहा कि साल 2011 से तेल कंपनियां पंप मालिकों को मार्जिन नहीं दे रही है, जिससे पंप मालिक घाटे में जा रहे हैं. इससे बचने के लिए उन्होंने समय-समय पर मार्जिन दिए जाने की मांग की, लेकिन अधिकारी लगातार अनदेखी करते आ रहे हैं.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here