चंदन राय : आने वाले दिनों में एलियन्स का वजूद हमारे लिए कोई अजूबा नहीं होगा. पृथ्वी के जैसे ही सात और नए ग्रह मिले हैं, जिनमें 6 ग्रह का तापमान 0 से100 डिग्री तक है. इतना ही नहीं, इनमें से तीन प्लैनेट में समुद्र भी है. इससे वहां लाइफ होने यानी एलियन्स की मौजूदगी की पूरी संभावना है. नासा के वैज्ञानिकों ने हमारे ही जैसा एक और सोलर सिस्टम खोज निकाला है. ये सभी छोटे स्टार ट्रैपिस्ट-1 का चक्कर लगाते हैं.
अगर दूरी की बात करें तो यह सोलर सिस्टम हमारे यहां से यानी पृथ्वी से 39 लाइट इयर (378 किलोमीटर) दूर है. अगर किलोमीटर में कहें तो दूर. हालांकि इन ग्रहों पर अभी एलियन्स का पता लगाने में कुछ साल और लग सकते हैं. वैज्ञानिकों को इसके बारे में सबसे पहले जानकारी 2010 में मिली थी. तब वे सूरज के पास प्लैनेट की खोज कर रहे थे.
ये सभी छोटे स्टार ट्रैपिस्ट-1 का चक्कर लगाते हैं. इसकी रोशनी सूरज से 200 गुना कम है. पता चला है कि ट्रैपिस्ट पर हाइड्रोजन गैस काफी धीमी गति से जल रही है. इसका मतलब यह है कि इसकी उम्र काफी लंबी होगी यानी पृथ्वी से करीब 700 गुना ज्यादा. जब सूरज का ईंधन खत्म हो जाएगा, तब हमारी पृथ्वी भी खत्म हो जाएगी. कह सकते हैं कि तब भी यह ग्रह मौजूद रहेगा. इस टीम को लीड कर रहे डॉ. क्रिस कोपरवीट ने बताया कि इस खोज से भविष्य में यूनिवर्स में लाइफ होने की बात को मजबूती मिली है.