उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। बता दें कि अखिलेश यादव आज ताजनगरी आगरा में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहाँ पर उन्हें निर्विरोध पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके समर्थकों में ज़बरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान किया। उनको इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष के रूप में अखिलेश यादव का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा।
अखिलेश यादव को दोबारा निर्विरोध समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया । ताजनगरी आगरा में चल रहे सपा के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान उन्हें पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। वह लगातार दूसरी बार दल के अध्यक्ष चुने गए। निर्वाचन अधिकारी एवं सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने अखिलेश के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की। इस घोषणा के दौरान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके छोटे भाई शिवपाल यादव मौजूद नहीं थे।
इससे पहले 1 जनवरी, 2017 को लखनऊ में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को मुलायम सिंह यादव के स्थान पर सपा का अध्यक्ष बनाया गया था। जबकि मुलायम सिंह यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर उन्हें पार्टी का रहनुमा बताया गया था. मुलायम सिंह यादव ने इस बात का जमकर विरोध भी किया था.