कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हेतिमपुर के पास वायुसेना का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश गया. घटना के वक्त प्लेन में सिर्फ एक पायलट मौजूद थे. विमान का संतुलन बिगड़ने के बाद पायलट पैराशूट की मदद से बाहर निकलने में कामयाब रहा जिससे पायलट की जान बच गई है खबर के अनुसार कुशीनगर के हेतिमपुर के पास खेत में प्लेन क्रैश होकर गिर गया. नीचे गिरते ही विमान में आग लग गई.

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं, मौके पर पुलिस भी पहुँच गई है. बताया जा रहा है कि विमान ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी. इस संबंध में वायुसेना की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

 

 

Adv from Sponsors