मुंबई: बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ ईशा कोप्पीकर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. आज मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.ईशा कोप्पिकर को बीजेपी की महिला ट्रांसपोर्ट विंग की कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया है.

साल 1998 में आई तमिल फिल्म ‘काढ़ल कविताई’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ईशा कोप्पिकर ने साल 2000 में फिल्म ‘फिजा’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. ईशा कोप्पीकर ‘डॉन’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘हम तुम’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.

बीते 2 जनवरी 2019 को जानी मानी अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने भी बीजेपी का दमन थामा था. इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बॉलीवुड की कुछ और हस्तियां आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. इसी क्रम में बीते दिनों ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत नितिन गडकरी ने सलमान खान से भी मुलाकात की थी. जबकि बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल,रतन टाटा, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मिल्खा सिंह से मिलकर समर्थन की अपील कर चुकें हैं. वहीँ अगर खबरों की मानें पिछले दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस में अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सलमान खान को भोपाल और इंदौर से चुनाव लड़ाने की मांग उठ चुकी है.

Adv from Sponsors