देश की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है. गुरुवार को टर्किश हैकर्स ने एयर इंडिया के ट्विटर को अपना निशाना बनाया है, जिसके बाद ट्विटर पर गलत फोटो और ट्वीट भी किए गये.

एअर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद अकाउंट से तुर्की भाषा में आतंक समर्थित ट्वीट किए गए थे. ट्वीट के बाद जो रिट्वीट आए उनमें लिखा गया था कि आपका अकाउंट को टर्किश साइबर आर्मी Ayyildiz Tim के द्वारा हैक कर लिया गया है, तुम्हारा सभी जरूरी डाटा भी जब्त कर लिया गया है.

यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बड़ी हस्तियों और संस्थानों के ट्विटर हैंडल को हैकर्स अपना निशाना बना चुके हैं, हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता राम माधव, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, पुड्डचेरी की राज्यपाल किरन बेदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था.

Read Also: बड़ी मछलियां देश को लूट ले गयीं, अब छोटी मछलियां पकड़ेगी सरकार

इन सभी अकाउंट्स को भी टर्किश आर्मी के द्वारा ही हैक किया गया था. जिसके बाद पाकिस्तान समर्थित नारे, पोस्ट और फोटो ट्विटर अकाउंट पर डाले गए थे. जब कभी किसी फ़िल्मी हस्ती या राजनेता का ट्विटर हैंडल हैक होता है तो हैकर्स सबसे पहले उसपर विवादित बयान, नारे और विवादित तस्वीरें डालने की कोशिश करने लगते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here