air-hostess-sleeping-place-in-plane

नई दिल्ली : जब आप किसी विमान से दूसरे देश का सफ़र करते हैं तो ऐसे में आपको सभी सुविधाएं दी जाती हैं जिससे आपको सफ़र के दौरान कोई दिक्कत ना हो ऐसे में समय-समय पर आपकी ज़रूरतों का ध्यान रखने के लिए वहां पर एयर होस्टेस मौजूद होती हैं जो आपके खाने से लेकर सभी ज़रूरतों का ख्याल रखती हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोंचा है कि आखिर प्लेन में एयरहोस्टेस कहाँ रहती हैं.

विमान में यात्रा के दौरान जब तक यात्री सोते नहीं है तब तक एयर होस्टेस उनकी ज़रूरतों का ध्यान रखने के लिए वहां मौजूद होती हैं लेकिन जब सभी यात्री सो जाते हैं तब एयर होस्टेस के पास कोई खास काम नहीं होता, ऐसे में वो आराम करने के लिए बने ख़ास चेम्बर्स में चली जाती हैं. इन चेम्बर्स के बारे में सिर्फ एयरहोस्टेस को पता होते है कोई भी यात्री इन चेम्बर्स में नहीं जा सकता है.

विमान के अंत में इस तरह के चेंबर बने होते हैं। यहां तक पहुंचने का रास्ता इतना संकरा होता है कि एयर होस्टेस को अक्सर सिर झुका कर चलना पड़ता है। यहां छह से दस बिस्तर लगे होते हैं। खास विमान में खास सुविधाएं होती हैं। यह है बोइंग 787 के ड्रीमलाइनर का केबिन। यह यात्री कक्ष के ऊपर बना होता है और पुराने केबिनों के मुकाबले काफी ज्यादा आरामदेह है।

दोनों बिस्तरों के बीच जो पर्दा लगा है, वह सिर्फ रोशनी को ही नहीं, आवाज को भी रोकता है। विमान का जब इंटीरियर डिजाइन किया जाता है, तब प्राथमिकता यात्री और उनका आराम ही होता है। बची खुची जगह में एयर होस्टेस के लिए केबिन बन जाते हैं। यहां वे सो तो सकती हैं लेकिन बाहर का नजारा देखने के लिए कोई खिड़की नहीं है।

इस खबर को पढने के बाद अब जब भी आप विमान से सफ़र करें तो आपको ये बात याद रहेगी कि एयरहोस्टेस को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस सब के बावजूद वो यात्रियों की सेवा में हाज़िर रहती हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here