राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ड्रग्स मामलों को लेकर लगातार कई दावे कर रहे हैं। एक तरफ जहां एनीसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं। वहीं अब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लिया है। मलिक ने दावा किया है कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस के ड्रग तस्करों से संबंध हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई तस्वीरें भी साझा की है। मलिक ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर को भी निशाने पर लिया और सवाल उठाया कि वह वानखेड़े के घर क्यों गए।

नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है। जांच हो कि इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग के धंधे में क्या कनेक्शन है।

उन्होंने कहा कि जयदीप राणा नाम का एक व्यक्ति ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में फिलहाल जेल में बंद है। मलिक ने दावा किया कि इस शख्स का पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कनेक्शन है।

मलिक ने बताया कि जयदीप राणा फडणवीस की पत्नी अमृता राणा के एक मशहूर गाने का फाइनेंशियल हेड रह चुका है।

बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर हो रही रेव पार्टी के दौरान एनसीबी की टीम ने समीर वानखेड़े की अगुवाई में छापेमारी की थी। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे।

नवाब मलिक ने सबसे पहले वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र जारी करते हुए दावा किया था कि वह जन्म से मुस्लिम हैं लेकिन नौकरी पाने के लिए उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया। इस आरोप को साबित करने के लिए नवाब मलिक ने वानखेड़े की पहली शादी का ‘निकाहनाम’ और तस्वीर भी जारी किया था। हालांकि, समीर वानखेड़े इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पिता दलित और मां मुस्लिम थीं।

Adv from Sponsors