एंटीगुआ एंड बारबुडा से गायब होने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका में पकड़ लिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने 26 मई को बताया कि चोकसी इस समय डोमिनिका की जांच एजेंसियों की हिरासत में हैं।

मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) को डोमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी की खबरों के बाद ब्राउने ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उन्होंने डोमिनिका के प्राधिकारियों को चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने के ‘स्पष्ट निर्देश’ दिए हैं।

खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का मानना है कि डोमिनिका के लिए चोकसी को सीधे भारत को सौंपना आसान होगा। हाल ही में एंटीगुआ एंड बारबुडा से भागे चोकसी को इंटरपोल के उसके खिलाफ जारी येलो नोटिस के बाद पकड़ लिया गया था। इंटरपोल लापता लोगों का पता लगाने के लिए येलो नोटिस जारी करता है।

एंटीगुआ की सरकार कई बार कह चुकी है कि वो चोकसी को भारत भेजने के लिए तैयार है और इसके लिए प्रक्रिया जारी है। चोकसी की नागरिकता वापस लेने और प्रत्यर्पण मामला एंटीगुआ के एक कोर्ट में चल रहा है। चोकसी इसे चुनौती दे चुके हैं।

चोकसी जनवरी 2018 में भारत से भाग गए थे. इसके कुछ हफ्तों बाद ही 13,000 करोड़ से ज्यादा का PNB बैंक घोटाला सामने आया था। PNB ने फरवरी 2018 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने साउथ मुंबई की अपनी एक ब्रांच में 11,380 करोड़ के ‘फर्जी और अनधिकृत लेनदेन’ पाए हैं. बैंक के कुछ अधिकारियों ने मेहुल चोकसी के भतीजे नीरव मोदी को फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी किए थे.

बाद में बैंक ने इस घोटाले की कीमत 13,000 करोड़ तक बढ़ा दी थी. नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को यूके की गृह मंत्री मंजूरी दे चुकी है।

चोकसी के लापता होने की खबरों ने कैरिबियाई द्वीपीय देश में उथल-पुथल मचा दी थी. विपक्ष ने एंटीगुआ एंड बारबुडा की संसद में इस मुद्दे को उठाया था।

विपक्ष को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ब्राउने ने कहा था कि उनकी सरकार चोकसी का पता लगाने के लिए भारत सरकार, पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठनों के साथ ‘मिलकर’ काम कर रही है।

Adv from Sponsors