उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मध्येनजर वोट यात्रा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब ट्रेन से यात्रा करेंगी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से कानपुर तक की उनकी प्रस्तावित यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार प्रियंका फिर न केवल भाजपा के गढ़ मध्य यूपी को सधेंगी , बल्कि वे अयोध्या में भी नज़र आयेंगी. बताया जाता है कि सेंट्रल यूपी भी कभी कांग्रेस का अच्छा वर्चस्व रहता था. अगर आकंड़ों पर गौर करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में सेंट्रल यूपी की 17 सीटों में से भाजपा को 14 पर जीत मिली थी. जबकि  2009 में कांग्रेस सेन्ट्रल यूपी  में 11 सीटें जीती थी.
प्रियंका गांधी ने वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले ही होली के बाद कार्यक्रम तय करने के निर्देश दे दिए थे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा की यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ट्रेन यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा रास्ते मे पड़ने वाले सभी पार्टी कार्यकर्ताओ के लिए प्रचार करेंगी. ट्रेन यात्रा के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा के फैजाबाद से उन्नाव तक के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस दौरान प्रियंका  रायबरेली और अमेठी में भी चुनाव प्रचार करती नज़र आयेंगी. 

गौरतलब है कि 18 मार्च को प्रयागराज में संगम तट पर पूजन-अर्चन के बाद बोट यात्रा शुरू कर चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया था. तीन दिनों  की करीब 140 किलोमीटर की यात्रा में प्रियंका ने तकरीबन आधा दर्जन लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही रास्ते में मल्लाहों से लेकर छात्रों  से सीधे संवाद किया था.

Adv from Sponsors