बाइक की खासियत: बाइक को खास तौर पर कस्बों और देहात की ज़रूरतों को देखते हुए डिजाइन किया है. 150 सीसी क्षमता है बाइक की. 70 किमी प्रति घंटा होगी अधिकतम स्पीड.
heroदेश में दोपहिया वाहनों की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 150 सीसी की डीजल कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल पेश की है. इसके अलावा कंपनी ने चार अन्य मॉडल पेश किए हैं, जिनमें एक स्कूटर भी शामिल है. कंपनी हीरो लीप नामक स्कूटर बाज़ार में उतारेगी. यह स्कूटर 2012 के एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. पेट्रोल आधारित इस स्कूटर की इंजन क्षमता 125 सीसी है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. हीरो ने 250 सीसी की लिक्विड कूल्ड मोटरसाइकिल एचएक्स-20आर लांच की है. हीरो आरएनटी कंसेप्ट में 150 सीसी डीजल इंजन है, जो इसे 13.5 पीएस का पावर देता है. यह ऐसी पहली बाइक होगी, जिसमें 2 इंजन होंगे यानी 150 सीसी का पावरफुल डीजल इंजन एवं इलेक्ट्रिक इंजन. डीजल मॉडल आरएनटी को छोड़कर कंपनी अन्य चार मॉडलों को अगले वित्तीय वर्ष में पेश करेगी. हीरो ने डैश नामक स्कूटर लांच किया है, जिसका लुक मैजिस्ट्रो की तरह है. डैश में 111 सीसी का इंजन लगा है, जो इसे 8.5 का पावर देता है. इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसके अलावा, मोबाइल चार्जिंग शॉकिट भी है. कंपनी का कहना है कि वह 2014 के ऑटो एक्सपो में अपने और अधिक प्रॉडक्ट्स लाएगी.
 
 
 
फेसबुक का न्यूजपेपर ऐप
facebookफेसबुक ने एक नया ऐप पेपर लॉन्च किया है. यह ऐप स्मार्टफोन पर आर्टिकल्स एवं दूसरे कॉन्टेंट देखने और शेयर करने के लिए ऑनलाइन न्यूजपेपर की तरह काम करेगा. फेसबुक ने इस सर्विस के बारे में कहा है कि शानदार डिजाइन, फुलस्क्रीन और सरल लेआउट के साथ पेपर स्टोरीटेलिंग को खूबसूरत बनाएगा. फेसबुक क्रिएटिव लैब्स का यह पहला प्रॉडक्ट आईओएस पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. बाद में इसके एंड्रॉयड पर भी आने की उम्मीद है. पेपर स्टोरीज और थीम्ड सेक्शंस देगा, जिसमें लोग न्यूज हेडलाइंस, फूड, स्पोर्ट्स और साइंस जैसे कई टॉपिक चुन सकते हैं. इसका डिजाइन टाइल्स की तरह बनाया गया है, जिसमें यूजर पर्सनल फेसबुक फीड पाने के लिए डिस्प्ले को कस्टमाइज कर सकते हैं. हर सेक्शन में जाने-माने लोगों और पब्लिकेशंस से मिला-जुला कॉन्टेंट रहेगा. फेसबुक के वीडियो में इस ऐप पर द न्यूयॉर्क टाइम्स, टाइम्स मैगजीन, यूएसए टुडे, द हफिंगटन पोस्ट का कॉन्टेंट दिख रहा है. फेसबुक ने कहा, सब कुछ आपके टच से होगा. आप हाई-रेज्योलूशन पनोरमिक फोटो देखने के लिए अपना फोन घुमा सकते हैं. इसमें आपको फोटो में डीटेल एक कोने से दूसरे कोने तक साफ़ दिखेगी. ऐप में वीडियो को फुलस्क्रीन पर देखा जा सकेगा. जब आप कुछ कहना चाहेंगे, तो पहले ही जान सकेंगे कि आपकी पोस्ट या फोटो कैसे दिखाई देंगी, क्योंकि आप शेयर करने से पहले लाइव प्रिव्यू कर सकते हैं.
 
सुजुकी का 110 सीसी स्कूटर
suzuki-scooterटीवीएस से अलग होने के बाद जापानी टू व्हीलर कंपनी सुजुकी बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की लगातार कोशिश में है. इसके चलते कंपनी ने ऑटो एक्सपो से पहले ही भारतीय बाज़ार में अपने दो नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. कंपनी ने एक तरफ़ 155 सीसी इंजन क्षमता वाली गिक्सर बाइक पेश की है और दूसरी तरफ़ 110 सीसी का लेट्स स्कूटर. सुजुकी लेट्स 110 सीसी स्कूटर बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने पेश किया, जिन्हें सुजुकी ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अतुल गुप्ता का कहना है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों को हर प्राइस रेंज में प्रॉडक्ट देना चाहती है. सुजुकी लेट्स की क़ीमत का खुलासा ऑटो एक्सपो में किया जाएगा, जहां पर कंपनी यह स्कूटर पेश करेगी. सुजुकी लेट्स में 112.8 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. सुजुकी लेट्स के फ्यूल टैंक में 5.2 लीटर पेट्रोल भरा जा सकता है.
 
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here