भोपाल। शहर को सुंदर, स्वच्छ और लुभावना बनाए रखने को जिद की तरह उठाने वाली युवाओं की एक टोली ने इस त्योहार सफाई व्यवस्था बहाल रखने का मिशन छेड़ने की तैयारी की है। त्योहार से पहले शहर के विभिन्न इलाकों में समझाइश कार्यक्रम चलाया जाएगा। त्योहार के दिनों में भी ये टोलियां सतत शहर भ्रमण कर लोगों से स्वच्छता अपील करेंगे।
स्वच्छता प्रहरी सैयद फैज अली ने बताया कि उनके साथी लंबे समय से शहर को स्वच्छ रखने की मुहिम पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पोस्टर, पेंपलेट और लोगों से रु बा रु मुलाकात कर अपने शहर की फिक्र करने का अभियान चलाया है। नगर निगम के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुराने शहर के कई इलाकों में कूड़ा घर को साफ सुथरे वातावरण में तब्दील किया गया है। इस अभियान का सबसे बड़ा अवतार रॉयल मार्केट स्थित समानांतर सड़क के किनारे स्थित पुराने किले की दीवार है। जिसको सफाई करवा कर यहां सुंदर पेंटिंग बनाकर लोगों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं। इसी तरह जहांगीराबाद इलाके में भी एक कूड़ा घर के स्थान पर स्वच्छ मैदान तैयार करने की सफलता भी इस स्वच्छता टीम ने हासिल की है।
अब ईद पर अभियान
सैयद फैज अली ने बताया कि बुधवार को होने वाले ईद उल अजहा के त्योहार के दौरान कुर्बानी के दौरान और उसके बाद होने वाली गंदगी से शहर को मुक्त रखने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत पुराने भोपाल के विभिन्न हिस्सों में टीमें भेजी जाएंगी, जो त्योहार में स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील करेंगी। साथ ही नुक्कड़ मीटिंगों के माध्यम से लोगों को कुर्बानी के दौरान और उसके बाद निकलने वाले वेस्ट को मुनासिब स्थान पर फेंकने की समझाइश दी जाएगी। फैज ने बताया कि ईद से पहले शहर में अलग अलग जगहों पर लग रहे अस्थाई बकरा बाजार और पत्ती दुकानों को भी समझाया जाएगा कि वे खरीदी बिक्री के दौरान सफाई का खास ख्याल रखें।
निकल पड़े थे अकेले
सैयद फैज अली ने जब स्वच्छ शहर=स्वस्थ्य शहर अभियान की शुरुआत की थी, तब उन्हें न किसी विभाग का सहयोग था और न ही कोई उनके साथ चलने वाला था। अकेले निकल पड़े फैज ने शहर भर में अपना अभियान चलाया और इसके अनुकूल परिणाम भी दिखाई देने लगे। जिसके बाद नगर निगम ने उनके प्रयासों को सराहा भी और उन्हें सम्मानित भी किया। अब उनके साथ काम करने वालों की बड़ी टीम भी मौजूद है।