अमेरिका के कंसास में एक स्कूल से चौकानें वाली खबर सामने आई है. जहां पढ़ाने वाली 7टीचर्स के एक साथ प्रेग्न्नेट होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सातों टीचर अक्टूबर महीने में बच्चों को जन्म दे सकती हैं.
मामला कंसास के ओक स्ट्रीट प्राथमिक स्कूल का है. जहां 7 टीचर्स ने एक साथ मैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई किया है. जिससे स्कूल के प्रिंसिपल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब उनके सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि 7 टीचर्स की गैर मौजूदगी में बच्चों को कैसे पढ़ाया जायेगा.
जहां एक तरफ स्कूल की टीचर्स एक साथ मां बनने को लेकर उत्साहित हैं तो वहीं स्कूल की प्रिंसिपल एश्ले मिलर इस बात को लेकर काफी हैरान हैं.उन्होंने बताया कि इससे पहले मार्च और अक्टूबर महीने में ही स्कूल की दो टीचर्स ने बच्चों को जन्म दिया था.
एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में एश्ले मिलर मजाकिया लहजे में कहतीं है कि अब उन्हें ‘पैंपर्स या हगीज जैसे एक प्रायोजक’ की जरूरत है.
प्रिंसिपल एश्ले के मुताबिक इन टीचर्स के मैटरनिटी लीव जाने के बाद स्कूल में दूसरे टीचर्स की व्यस्था की जाएगी. जिससे बच्चों की पढाई पर कोई असर न पड़े.
वैसे यह कोई पहला मामला नहीं हैं इसके पहले भी अमेरिका के पोर्टलैंड में एक मेन हॉस्पिटल के एक ही यूनिट की नौ नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट हुईं थी. ये सभी नर्सें हॉस्पिटल की एक ही यूनिट में कार्यरत थीं. फ़िलहाल ये सभी नर्से मैटरनिटी लीव पर हैं.