बिहार में अपराधी इस क़दर बेख़ौफ़ हो चुके हैं अब जज की हत्या उनके घर में घुसकर करने की कोशिश कर रहे हैं। मामला बिहार के अररिया जिले के सबसे सुरक्षित क्षेत्र न्यायिक आवास छेत्र का है, जहाँ जज के घर 6 संख्या में अपराधियों ने घुस कर उनकी हत्या की कोशिश की। लेकिन जज के सुरक्षकर्मियों की मुश्तैदी की वजह से वो अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए।
जज की सुरक्षाकर्मी ने हत्या की इरादे से अंदर दाखिल हुए एक अपराधी को हथियार के साथ धार दबोचा लेकिन बाकी 5 अंधेर का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं।
पूछताछ में पकड़े गए अपराधी ने बताया की सभी जज की हत्या के फ़िराक में घर में घुसे थे। गिरफ्तार युवक का नाम मुज्ज्मिल है। वारदात वाली जगह पहुंचे जांच अधिकारी श्याम बिहारी सिंह ने जानकारी दी कि पहले तो यह मामला चोरी का लग रहा था। जब आरोपी से सख्ती से पूकतच की गई तो उसने बताया की सभी हत्या के इरादे से घर में घुसे थे।
आरोपी के मुताबिक उन्हें जज की हत्या की सुपारी भागलपुर के किसी वारिश मुखिया नाम के शख्स ने दी है। आरोपी युवक का यह भी दावा है कि इस केस से उसका नहीं बल्कि उसके परिवार वालों का ताल्लुक है। अररिया के न्यायिक आवास परिसर स्थित G ब्लॉक सुरक्षित इलाका है जहां CJM,ADJ समेत कई जज अपने परिवार के साथ रहते हैं.