20-feared-killed-as-truck-runs-into-farmers

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के येरपेडु में पुलिस स्टेशन के सामने प्रोटेस्ट कर रहे किसानों को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। जानकारी के मुताबिक यहां पर मुंनगापालम गांव के करीब 100 किसान और गांववाले अवैध रेत खनन के खिलाफ धरना दे रहे थे।

पुलिस स्टेशन के सामने वो अधिकारियों से बात कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद ट्रक एक हाईटेंशन इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया।

 

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दुःख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक्सीडेंट में लोगों की जान जाने पर दुख है। मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं और मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।”

इस घटना के बाद आंध्र के हेल्थ मिनिस्टर कामिनेनि श्रीनिवास ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत घायलों हर तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए और साथ ही मृतकों का पोस्टमॉर्टम तुरंत कर बॉडी परिजनों को सौंपी जाए।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here