छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार (30 सितंबर) को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए।

यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा बलों के मुरकीनार और चिन्नकडेपाल शिविरों के बीच जंगल में सुबह करीब 10.45 बजे हुई, जब सीआरपीएफ की 170 वीं बटालियन की एक टीम सड़क सुरक्षा अभियान पर निकली थी। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज.पी ने कहा।

उन्होंने कहा कि जब गश्ती दल इलाके की घेराबंदी कर रहा था, उसी इकाई के दो कांस्टेबल सन्निदुल इस्लाम और के बालकृष्ण अनजाने में एक दबाव आईईडी कनेक्शन के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हुआ।

अधिकारी ने बताया कि दोनों कर्मियों के पैर में चोट आई है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Adv from Sponsors