भोपाल। महामारी का दौर, फिक्र के हालात, लॉकडाउन की पाबंदियां और बेहाल हर इंसान। सभी ने इन परिस्थितियों का नुकसान उठाया है और इसके असर अब भी बरकरार हैं। मुश्किल हालात से सिने उद्योग भी गुजरा है। लेकिन अब हालात सुधरने लगे हैं। दुआ की जाना चाहिए कि आगे सब कुछ ठीक रहे।

मध्य विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को ये बात कही। वे राजधानी के अल्पना टाकीज का शुभारंभ करते हुए मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बदले हालात में मनोरंजन के मापदंड और तरीके बदले हैं लेकिन सिनेमाघर, टॉकीज और थिएटर का महत्व अपने तौर पर बरकरार है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि मौके की और बड़ी जगह के उपयोग के लिए तेजी से मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं।

हालांकि इन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी थिएटर के लिए जगह रखी जा रही है और इसके बेहतर परिणाम भी मिल रहे हैं। अल्पना टाकीज के मालिक अजीज खान ने कहा कि महामारी के दिन मुश्किल भी थे, नुकसान पहुंचाने वाले भी। इस 19 महीने की अवधि में बड़ी राशि का घाटा उठाना पड़ा लेकिन सब्र, धैर्य और संयम की परीक्षा भी इस दौर में हो गई। अब सब कुछ सामान्य होने की तरफ बढ़ा है तो हमने नए उत्साह और जोश के साथ शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि थिएटर में नई साज सज्जा और सुविधाओं का इंतजाम किया है। जिससे मनोरंजन के लिए पहुंचने वाले पूरी तसल्ली लेकर लौटेंगे।

Adv from Sponsors