अमेरिका के कनेक्टिकट शहर से एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है कि इस शहर की रहने वाली 38 वर्षीय महिला के गर्भाशय से 132 पाउंड वजनी ट्यूमर निकाला गया है. जी हां, इस ट्यूमर की लंबाई लगभग तीन फीट है. लेकिन इस महिला की पहचान छिपाकर रखी गई है.
बता दें कि महिला के पेट में यह ट्यूमर नवंबर 2017 में प्रति सप्ताह लगभग 10 पाउंड की दर से बढ़ना शुरू हुआ था और अब महिला के पेट से 132 पाउंड का ट्यूमर निकाला गया है.
इस मामले में प्रमुख सर्जन हैं के मुताबिक, 12 सर्जनों सहित एक पूरी मेडिकल टीम ने 14 फरवरी को कनेक्टिकट के डनबरी अस्पताल में पांच घंटे तक चली सर्जरी में इसे बाहर निकाला. बता दें कि सर्जरी के तीन महीने बाद महिला की हालत अब ठीक हो रही है और वह अब काम पर भी लौट गई हैं.
ये भी पढ़ें: इस कीमत में नीलाम हुई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मूर्ति
डॉक्टर ने बताया है कि हमने महिला का दायां अंडाशय और दायां फैलोपियन ट्यूब निकाल दिया. यहीं पर यह ट्यूमर बढ़ रहा था.
आमतौर पर ऐसे ट्यूमर साइज में बड़े ही होते हैं लेकिन ये काफी ज्यादा बड़ा है. ऐसा रेयर कंडीशन में ही होता है. ये ट्यूमर दुनियाभर में सबसे ज्यादा बड़े ट्यूमर्स में शामिल हो गया है.
डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि ऐसे बडे ट्यूमर के होने से एब्डमन में कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं. ये महिला ठीक से खा नहीं पा रही थी, चल नहीं पा रही थी. इतना ही नहीं ब्लड फ्लो कम होने से महिला को ब्लड क्लोटिंग होने का खतरा भी बढ़ गया था.