पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण भारत के सभी कार निर्माताओं की नजरें डीजल कारों के उत्पाद पर टीकी हैं. इसी कारण खरीदारों को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी पहली बार 800सीसी की क्षमता वाली डीजल कार लांच करेगी. मारुति सुजुकी की 800 सीसी पेट्रोल इंजन की कारों का ग्राहकों में खूब जादू चला है. भारत में मारुति 800 पेट्रोल ने अपनी बिक्री से रिकार्ड कायम किया था. इस सस्ती कार की किफायती माइलेज और आरामदायक इंटीरियर ने लोगों का दिल जीत लिया था.
कार के लिए मशहूर मारुति सुजुकी एक सस्ती और छोटी डीजल कार मार्केट में लांच करेगी. भारत में पहली बार 800 सीसी की डीजल इंजन कार नजर आएगी. इस कार को आम आदमी के लिहाज से बनाया जा रहा है.
जहां पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण भारत के सभी कार निर्माताओं की नजरें डीजल कारों के उत्पाद पर टिकी हैं. इसी कारण खरीदारों को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी पहली बार 800सीसी की क्षमता वाली डीजल कार लांच करेगी. मारुति सुजुकी की 800 सीसी पेट्रोल इंजन की कारों का ग्राहकों पर खूब जादू चला . भारत में मारुति 800 पेट्रोल ने अपनी बिक्री से रिकार्ड कायम किया था. इस सस्ती कार की किफायती माइलेज और आरामदायक इंटीरियर ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस 800 पट्रोल इंजन को मारुति ने ऑल्टो में भी इस्तेमाल किया. मारुति का इस इंजन को बनाने का मकसद बेहतर ईंधन क्षमता देना है. मारुति 800 डीजल की ईंधन क्षमता 30 किमी प्रतिघंटा होगी. मारुति सुजुकी की नई वाईएल7 अपनी पुरानी वर्जन ए-स्टार और जेन एस्टिलो की अगली पीढ़ी के रूप में दिखेगी. इसके साथ ही एसएक्स4 की भी नई अपडेटेड मॉडल अगले साल लॉन्च की सकती हैप.
Adv from Sponsors