पश्‍चिमी अफ्रीका में बेनिन कोस्ट के पास एक ऑयल टैंकर जहाज को छुड़ा लिया गया है. 22 भारतीयों को भी रिहा करा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट के जरिए यह जानकारी दी है. मरीन एक्सप्रेस जहाज पनामा में रजिस्टर्ड था. इस टैंकर में 13,500 टन गैसोलीन भरी थी.

ऑयल निर्यात करने वाले इस जहाज पर 22 भारतीय सवार थे. इस जहाज को 1 फरवरी को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था. टैंकर को समुद्री लुटेरों के क्षेत्र से ही अगवा किया गया था. पहले लोगों को जहाज के गायब होने की जानकारी दी गई थी. बाद में पता चला कि इसे समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया है.

डायरेक्टर जनरल ऑफ शिपिंग, डीजीएस ने रविवार को जानकारी दी थी कि ऑयल जहाज में स्थित लोगों से संवाद करने की कोशिश की गई थी, पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक फिरौती के लिए भी कोई रकम नहीं मांगी गई है  जनवरी में भी एमटी बैरेट जहाज को बेनिन तट से अगवा कर लिया गया था. इस जहाज में भी कई भारतीय लोग सवार थे. भारतीयों को बाद में फिरौती देकर छुड़ाया गया था.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here