मेरा नाम दीक्शा है. मेरे पिताजी की डेथ के बाद हम 1 भाई, 3 बहन है. हम मे से भाई और दो बहनो की शादी हो चुकीं है. मैं और मेरी माँ साथ रहते है, भाई को पापा की आश्रित की नौकरी मिल गई है जिसके बाद वो केवल अपनी और अपने पत्नी व बच्चे का लालन पालन कर रहा है हमारा नहीं . अब आगे वो प्रॉपर्टी को केवल अपने नाम पर करने की तैयारी कर रहा है पटवारी के साथ मिलकर,लेकिन मैं चाहती हूँ की हम सब में पापा की प्रॉपर्टी का बराबर भाग हो जाये. और क्या पापा की प्रोपर्टिं का 50%ही हम भाई बहन में बटेगा और बाकि 50% माँ के नाम पर होगा. तो इसके लिए मैं आगे क्या कदम लू.
Adv from Sponsors