maruti-SX4-front
डीजल वर्जन 8.27 लाख से 9.79 लाख रुपये में उपलब्ध है. दो तरह के   इंजन -सुपर टर्बो 1.3 लीटर डीजल और 1.6 लीटर वीवीटी पेट्रोल विकल्प वाली इस कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर को पूरी तरह नया लुक दिया गया है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने मिडसाइज सेडान कार एसएक्स4 का नया वर्जन लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली में) 7.38 से 9.79 लाख रुपये है. पेट्रोल वैरिएंट की कीमत है 7.38 लाख से 8.84 लाख रुपये. डीजल वर्जन 8.27 लाख से 9.79 लाख रुपये में उपलब्ध है. दो तरह के इंजन-सुपर टर्बो 1.3 लीटर डीजल और 1.6 लीटर वीवीटी पेट्रोल विकल्प वाली इस कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर को पूरी तरह नया लुक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि नए वर्जन की परफॉरमेंस भी बेहतर है. गौरतलब है कि मारुति ने एसएक्स4 को 2007 में लॉन्च किया था. इसका डीजल मॉडल 2011 में आया था. कंपनी अभी तक 1.08 लाख एसएक्स4 बेच चुकी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here