बाइक के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है कि विदेशी बाइक कंपनी मोटो मोरिनी अब भारत में भी बाइक बेचने के तैयारी कर ली है. ये इटली की मोटर बाईक कंपनी है, लेकिन इस बाइक के बारे में कम ही लोग जानते हैं. मुंबई में स्थित कस्टम बाइक बनाने वाली वेर्देची नामक एक फर्म है जो मोटो मोरिनी के साथ मिलकर इस इटली के बाईक को भारत में बेचेगी. अभी कंपनी ने यह नहीं बताया है कि अपने कौन से मॉडल को भारत में लॉन्च करेगी. भारत में मिलने वाली कस्टम बाइक में मोरिनी के इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि अन्य पार्ट्स वेर्देची के इस्तेमाल होंगे. मोटो मोरिनी कंपनी की स्थापना 1937 में अल्फांसो मोरिनी द्वारा की गई थी. इस कंपनी के बाइक्स ने ग्रैंड पिक्स ऑफ नेशंस में 6 रिकार्ड बनाए थे. मोटो मोरिनी कंपनी की अभी तीन बाइक्स कोर्सारो, गेनपासो 1200 और स्क्रेंबलर 1200 प्रोडक्शन में हैं, जिनको कंपनी भारतीय बाजार में उतार सकती है. इस मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
Adv from Sponsors