पढ़ते पेट्रोल की परेशानी से निजात देने के लिए ऑटो निर्माता कंपनी बजाज ने नई डिस्कवर 100 एम2 लॉन्च की है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 84 किमी तक का सफर तय कर सकती है. यह बिल्कुल नये रूप-रंग में उतारी गई है, जो कि हीरो मोटोकार्प पैशन, स्प्लेंडर की श्रेणियों की बाइक को तगड़ी टक्कर देगी. बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट (मोटरसाइकल बिजनेस) के श्रीनिवास ने कहा कि माइलेज बढ़ाने के लिए बाइक के पॉवर से कोई समझौता नहीं किया गया है. Discoverयानी बाइक बेहतर माइलेज के साथ बेहतर पॉवर देगी. इसमें ट्विन स्पार्क 4 वॉल्व 102 सीसी डीटीएस-आई इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसीलिए यह बेहतर माइलेज के साथ बाइक को जबरदस्त पॉवर भी देता है. इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा तक रहेगी. इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स है. नई डिस्कवर नये कलर ऑप्शन में मिलेगी. इनमें फ्लेम रेड, ब्रिलिएंट ब्लू, मिडनाइट ब्लैक हैं.
कंपनी के मुताबिक, यह बाइक अपनी श्रेणी की अन्य बाइक्स के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा पॉवर देगी. इसमें फंट्र डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी है. इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है. डिस्कवर 6 अलग-अलग वैरिएंट में मौजूद है. 100, 100 एम, 100टी, 125, 125 एसटी और 125 टी. नई डिस्कवर 100 एम2 की कीमत है 45,9, 96 रुपये.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here