bajaj-r-i-60
काफी समय से लोगों के बीच चर्चित  बजाज की आरई 60 जल्द ही बाजार में आने को तैयार है. नये समाचार के अनुसार कंपनी अक्टूबर तक आरई 60 को लाने की तैयारी कर रही है. केवल बजाज अपनी इस क्वाड-रिसाइकल कार की सरकार से क्लियरेंस का इंतजार कर रही है. क्वाड-रिसाइकल उस कार को कहते हैं जो ऑटोरिक्शा से बड़ी और एंट्री लेवल कार वाले सेगमेंट में आती हो. भारत में उतारने के साथ ही बजाज अपनी इस नई कार को विदेशों में एक्सपोर्ट भी करेगी. कंपनी का इरादा आरई60 को व्यावसायिक वाहन के तौर पर पेश करना है. यह कस्बों और गावों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सामान ले जाने के लिए भी इस्तेमाल की जा सके. कंपनी केवल इसको पास करने के लिए सरकार का इंतजार कर रही है.कानून मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्रालय से इस नई कार को लेकर विमर्श चल रहा है. अभी तक यह तय नहीं किया जा सका है कि यह कार किस कैटेगरी में रखी जाएगी. आरई की अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रतिघंटा है और इसकी कीमत 1,30,000 से 1,40,000 तक होगी.  इस कार में ड्राइवर को लेकर चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. इस कार में दो लोगों के साथ 500 किलोग्राम तक भार रखा जा सकता है. कंपनी को आशा है कि पब्लिक ट्रासपोर्ट की जगह इस कार को सामान लाने-ले जाने के लिए प्रयोग किया जा सकेगा. इस कार में 200 सीसी के सिंगल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 20बीएचपी की ताकत देता है. इसकी माइलेज क्षमता इसकी यूएसपी है. कंपनी का कहना है कि यह कार 35 किमी प्रति लीटर तक की माइलेज देगी. जो व्यवसायिक वाहन के लिए काफी अच्छा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here