स्मार्टफोन के बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए पैनासोनिक ने अपना नया और कम दाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. एंड्रॉयड पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में बेमिशाल फीचर्स हैं. कम दाम वाले इस स्मार्टफोन में सारे बढ़िया फीचर्स मौजूद हैं. कम दाम के स्मार्टफोन्स में यह एक बढ़िया विकल्प है. जापानी कंपनी पैनासोनिक ने छोटे शहरों के युवाओं को लक्ष्य बनाते हुए अपना यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसी के मद्देनजर इसके दाम कम रखे गए हैं. कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर (इंडिया) ने बताया कि ये स्मार्टफोन मेट्रो शहर से अलग भारत के छोटे शहरों के युवाओं के लिए खासतौर पर बनाया गया है. पैनासोनिक टी31 फोन एंड्रॉयड जैली बीन ओएस पर चलता है. पैनासोनिक ने इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 8 हजार रुपये
रखी है.
जानिए क्या हैं पैनासोनिक टी31 के फीचर्स
प 4 इंच डिस्प्ले स्क्रीन
प 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूअल कोर प्रोसेसर
प 512 एमबी रैम
प एंड्रॉयड 4.2.2 जैली बीन
प इंटरनल मेमोरी 4जीबी, एक्सपेंडेबल 32 जीबी मेमोरी
प 3.2 मेगा पिक्सल कैमरा
प वीजीए फ्रंट कैमरा
प ड्यूअल सिम स्पोर्ट
Adv from Sponsors