दुनिया का 80 फीसद हिस्सा 2जी पर काम करता है और आशा 501 इसके लिए पूरी तरह से सही है. जल्द ही कंपनी इस श्रेणी में 3जी सेट भी लाने वाली है. कंपनी का दावा है कि 90 देशों के 60 मोबाइल ऑपरेटरों के साथ मिलकर वह आशा स्मार्टफोन को बेचेगी. नोकिया स्मार्टफोन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी पर नजरें टिकाए हुए है. इस बाजार में आईफोन और सैमसंग से पिछड़ने के बाद कंपनी नई आशा रेंज के जरिए मध्यम वर्गीय लोगों के हाथ में स्मार्टफोन देने की रणनीति पर काम कर रही है.
क्या है खास
फुल टचस्क्रीन और बेहद किफायती फोन
ग्राहक मुफ्त में कर सकेंगे फेसबुक का इस्तेमाल
नए नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर पर काम करेगा
नया ब्राउजर इंटरनेट डाटा को 90 फीसदी तक कंप्रेस करता है
17 घंटे का टॉकटाइम और 48 दिन का स्टैंडबाय टाइम
3.2 मेगापिक्सल कैमरा और छह रंगों में उपलब्ध
Adv from Sponsors