जापानी ऑटो मेकर निसान भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) लॉन्च करने की तैयारी में है. निसान टेरैनो नाम की इस एसयूवी को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इस बारे में निसान मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ केनिचिरो योमुरा ने कहा कि टेरैनो के जरिए हमें भारतीय बाजार में बिक्री बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. योमुरा के मुताबिक, टेरैनो निसान के लिए काफी महत्वपूर्ण मॉडल साबित होगी. ऐसे में हमें इस एसयूवी के नाम और पहली झलक का खुलासा करने में काफी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस एसयूवी के प्रदर्शन और अन्य फीचर के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि निसान मोटर इंडिया, जापान की निसान मोटर कंपनी लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी है.
Adv from Sponsors