page-10...tale-ki-no-tensio
घर  से जल्दी निकलने के चक्कर में लोग जल्दी में चाबी इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं. जिससे कि कभी-कभी ताला खोलने की बजाय उसे तोड़ना पड़ता है, कहा जाता है कि जल्दी का काम तो शैतान का होता है. इसीलिए जल्दबाज़ी न करें, चाबी भूलने की आदत ज़्यादातर व्यक्तियों में होता है, अब आपको टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है. अब इस समस्या को आप टाटा बोल दीजिए, लेकिन इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन का होना ज़रूरी है. बस एक फोन कीजिए और दरवाज़ा ख़ुद ही खुल जाएगा. दरअसल, अब डिजिटल ताले का अवतार हो चुका है. इस खास ताले को अमेरिका के न्यूयॉर्क में बनाया गया है.
अपने घर के दरवाजे में बस आपको एक डिजिटल लॉक लगाना होगा. इसके बाद इस डिजिटल लॉक की कंट्रोल इकाई को अपने अपार्टमेंट के अंदर जोड़ना होगा. डिजिटल लॉक लगाने के बाद किसी ऐप को डाउनलोड करते ही यह लॉक काम करने लगता है. अगर दरवाजे में पहले से इंटरकॉम लगा हुआ है, तो आपको उसमें एक छोटी सी चिप लगानी होगी. जब आप दरवाजे के पास जाकर अपने फोन का बटन दबाते हैं, तो यह आपके अपार्टमेंट में लगे कंट्रोल यूनिट को एक संदेश भेजता है और दरवाज़ा खुल जाता है. फोन खो गया, नो टेंशन. बहुत से लोगों को यह डर होगा कि अगर फोन खो जाए, तो क्या होगा? डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप ताले से जुड़ी सारी जानकारी पहले ही सेव कर रख सकते हैं. उस जानकारी के आधार पर ताला खुल जाएगा. अगर आप घर पर नहीं हैं और आपकी फैमिली या कोई रिश्तेदार आ जाए, तो भी चिंता की बात नहीं है. दूर बैठकर ही इस खास सॉफ्टवेयर की मदद से यह ताला खोला जा सकता है. इसमें समय व पैसे दोनों की बचत होगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here