इसका नाम संभवतः जी4 होगा और इसमें स्टायलस भी होगा जिससे फोन के स्क्रीन पर कमांड देने से लेकर मेसेज लिखने तक का काम किया जा सकेगा. इसका स्क्रीन क्यूएचडी डिस्पले वाला होगा. यह स्नैपड्रैगन 810 64 बिट प्रोसेसर से लैस होगा और इसका रैम 4जीबी का होगा.
एलजी बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह फोन सभी नए फीचर से लैस होगा. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन जी सीरीज के तहत बनाया गया है. इसमें बड़ी कंपनियों के फोन के तमाम फीचर होंगे. इसका नाम संभवतः जी4 होगा और यह फोन स्टायलस भी होगा जिससे फोन के स्क्रीन पर कमांड देने से लेकर मैसेज लिखने तक का काम किया जा सकेगा. इसका स्क्रीन क्यूएचडी डिस्पले वाला होगा. यह स्नैपड्रैगन 810 64 बिट प्रोसेसर से लैस होगा और इसका रैम 4जीबी का होगा. कहा जा रहा है कि इसका कैमरा 20.7 एमपी का होगा और इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है. यानी कैमरा और बैटरी दोनों ही दमदार होंगे.
इतालवी बाइक धूम मचाने को तैयार
इटली की जानी-मानी सुपरबाइक कंपनी बेनेल्ली भारत में डीएसके मोटोव्हील्स के साथ अपनी बाइक लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार में 300सीसी-1130सीसी पावर इंजन की मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. इतालवी बाइक कंपनी बेनेल्ली भारत में टीएनटी 302, टीएनटी 600 जीटी, टीएनटी 600आई, टीएनटी 899 और टीएनटी 1130 आर के साथ अब अपनी टीएनटी 250 और कीवे ब्लैकस्टर भी लॉन्च करेगी. बीएन 250(बेनेल्ली 250टीएनटी) कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है. ये 250सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल इंजन के साथ 24.2 बीएचपी पावर और 21एनएम टॉर्क जेनरेट करती है. कीवे ब्लैकस्टर कंपनी की एंट्री लेवल क्रूजर बाइक है. ये 250सीसी, लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन इंजन के साथ 19बीएचपी पावर और 18.7एनएम टॉर्क जेनरेट करती है. बीएन 302 कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है. ये 300सीसी, लिक्विड कूल्ड, पैरलेल-ट्विन इंजन के साथ 37बीएचपी पावर और 27एनएम टॉर्क जेनरेट करती है. बीएन 302 के बाद बीएन 600आई बाइक आती है. ये 600सीसी, लिक्विड कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन के साथ 82बीएचपी पॉवर और 52एनएम टॉर्क जेनरेट करती है. बीएन 600जीटी कंपनी की टूरयर बाइक है. इसके स्पेसिफिकेशन बीएन 600आई जैसे ही है लेकिन इसका बॉडी स्टाइल काफी अलग है. बीएन 899 नेक्ड स्पोर्ट बाइक है. ये 899सीसी, लिक्विड कूल्ड, बैलेंसर शाफ्ट सहित इनलाइन-थ्री इंजन के साथ 121बीएचपी पावर और 88एनएम टॉर्क जेनरेट करती है. टीएनटी 1130आर कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है. ये 1031सीसी, लिक्विड कूल्ड, बैलेंसर शाफ्ट सहित इनलाइन-थ्री इंजन के साथ 158बीएचपी पावर और 120एनएम टॉर्क जेनरेट करती है..
आईबॉल का ऑक्टा-कोर टैबलट
आईबॉल ने अपने पहले ऑक्टा-कोर टैबलट, स्लाइड ऑक्टा ए41 को ऑफिशयली लॉन्च कर दिया है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी की वेबसाइट पर यह टैबलट लिस्ट कर दिया गया था. आईबॉल स्लाइड ऑक्टा ए41 टैबलट ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है. इसमें 7 इंच का आईपीएस फुल एचडी डिस्प्ले, 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर आरएम2
कॉर्टेक्स-ए7 प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मेमरी, 32जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स उपलब्ध है. इस टैबलट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. साथ ही इसमें 3500 एमएएच की बैटरी है. इस टैबलट में बिल्ट-इन इयर पीस है जिससे फोन कॉल्स के लिए इयरफोन्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.
ओप्पो 4जी स्मार्टफोन आर5 लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने 4जी स्मार्टफोन आर5 लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि इस फोन को तैयार करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह दुनिया का सबसे पतला फोन होने के बावजूद यूजर के हाथों में बिल्कुल फिट बैठता है. इस फोन की चौड़ाई 4.85 एमएम है, जबकि इसका वजन 155 ग्राम है. ओप्पो आर5 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम एमएसएम 8939 स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट से लैस है, जबकि इसमें 5.2 इंच का ओलेड स्क्रीन लगा है, जो 1080 गुणा 1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है. फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है. यह एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर आधारित है. इसमें क्वॉड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है और साथ ही इसमें 2जीबी रैम है. इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी है.