एप्पल ने नया आईपैड मिनी बाजार में पेश किया है. इसकी स्क्रीन 7.9 ईंच की है. 325 डॉलर यानी करीब 18,000 रुपये का आईपैड मिनी अभी अमेरिका में लॉन्च हुआ है, लेकिन दिसंबर तक इसके भारत में आने की संभावना है. यह आईपैड मिनी दुनिया का सबसे पतला आईपैड है. आईपैड मिनी में आईपैड वाले सारे फीचर हैं. तेज प्रोसेसिंग के लिए आईपैड मिनी में ए5 ड्यूअलकोर प्रोसेसर है. वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा है, जिसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग मुमकिन है. आईपैड मिनी का मुकाबला सैमसंग गैलक्सी टैब 2 और गूगल नैक्सस 7 से होगा. आईपैड मिनी के तीन वर्जन हैं 16, 32 और 64 जीबी. 16 जीबी वाईफाई है, जिसकी कीमत 329 डॉलर यानी करीब 18,000 रुपये है. 64 जीबी 4जी वर्जन है, जिसकी कीमत 459 डॉलर यानी करीब 24,000 रुपये है. मिनी आईपैड के लॉन्च के मौके पर एप्पल ने छह महीने बाद चौथी पीढ़ी के आईपैड लॉन्चिंग की भी घोषणा कर डाली.
Adv from Sponsors