Activa-2
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपना नया सेगमेंट स्कूटर एक्टिवा-आई पेश किया है. कीमत है 44,200 रुपये. इस सीरीज में कंपनी का यह सबसे किफायती मॉडल है. इंडियन स्कूटर मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल एक्टिवा से इसकी कीमत 5000 रुपये कम है. एक्टिवा के  ही समान बगैर गियर वाले इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन है, जिसमें 8.15 पीएस 7,500 आरपीएम और टौर्क 8.74 एनएम  5,500 आरपीएम की क्षमता है. एक्टिवा-आई स्कूटर में 110 सीसी का इंजन है. इसमें 7,500 आरपीएम पर 8.15 पीएस की क्षमता है, जबकि टौर्क के मामले में 5,500 आरपीएम पर 8.74 एनएम की क्षमता है. एक्टिवा की ही तरह इसमें भी कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, मेंटिनेंस फ्री बैटरी और विस्कस एयर फ़िल्टर है. होंडा ने एक्टिवा-आई स्कूटर का माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया है. माइलेज बढ़ाने के  लिए होंडा ने इसमें होंडा इको टेक्नोलॉजी यूज किया है. एक्टिवा-आई स्कूटर में सीट के नीचे 18 लीटर का स्पेस कपैसिटी दिया गया है. साथ ही इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी इंडियन सड़क को ध्यान में रखते हुए 165 एमएम रखा गया है, जबकि पुराने एक्टिवा का ग्राउंड क्लियरेंस 153 एमएम का था. महिला चालकों को ध्यान में रखते हुए इसमें लगा इर्गोनोमिक ग्रैब रेल कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि 15 फीसद कम ताकत का इस्तेमाल कर आप इसे स्टैंड पर खड़ा रख सकते हैं. नया स्कूटर पेश करने के अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरामत्सु ने कहा कि ऑटोमेटिक स्कूटर बनाने वाली अग्रणी कंपनी ने एक्टिवा-1 नाम का छोटा स्कूटर पेश किया है. बाजार में अग्रणी स्थिति बरकारार रखने के लिए कंपनी ने रणनीतिक रूप से यह स्कूटर पेश किया है. एचएमएसआई तीन प्रकार के बगैर गियर वाले स्कूटर बनाती है. इनमें डियो, एक्टिवा और एविएटर शामिल हैं. सभी की इंजन क्षमता 110 सीसी है और इनकी कीमत 44,718 रुपये से 53,547 रुपये के  बीच है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here