भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्धेनजर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटर नॅशनल एअरपोर्ट, वेस्टर्न रेलवे, सेन्ट्रल रेलवे , कोंकण रेलवे के प्रमुख स्टेशनों और टर्मिनलों, उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ बस अड्डों और शॉपिंग मॉल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, नासिक और कोल्हापुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. मुंबई के शॉपिंग मॉल पुलिस की निगरानी में हैं.

मुंबई पुलिस के जवान संवेदनशील जगहों पर तौनात हैं. इसके साथ ही सेना भी पूरी तरह से मुस्तैद है और मुंबई के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है. परमाणु प्रतिष्ठान, एयरबेस, नौसेना कमान, सेना के कैंप और छावनी क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में रखा गया है. हालांकि की कहा जा रहा है कि खतरा सीधे तौर पर पाकिस्तान सेना से न होकर घाटी में सक्रिय जैश ए मोहम्मद और आईएसआई समर्थित आतंकियों से है.

 

मुंबई के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और गुजरात को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक शाम 6 बजे के बाद से पूरा दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन नेटवर्क रेड अलर्ट पर रहेगा. जिसके तहत सभी स्टेशन नियंत्रकों को पार्किंग स्थल सहित किसी भी संदिग्ध वस्तुओं एवं गतिविधियों के लिए पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करना और कंट्रोल रूम को हर दो घंटे में रिपोर्ट करना जरुरी है.

भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इस दौरान आतंकी समूह के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए और इनके कई लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया गया है।

Adv from Sponsors