चुनावी मौसम में नेताओं की बदजुबानी और भड़काऊ भाषणों का दौर जारी है. ताजा मामले में बीजेपी सांसद और राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का एक गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा  कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपराध और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तैयार हैं और मैं  कहना चाहता हूं  कि अगर किसी की उंगली बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ दिखी. तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वह उंगली सलामत नहीं रहेगी.

गाजीपुर के सैदपुर नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मनोज सिन्हा ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश और देश में बीजेपी की लहर है. इस दौरान उनका कहना था कि पूर्वांचल के किसी अपराधी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में आकर बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ आंख दिखाएगा, वह आंख सलामात नहीं रहेगी.

गौरतलब है कि मनोज सिन्हा गाजीपुर लोकसभा सभी सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं.मनोज सिन्हा का बयान ऐसे समय आया है जब चुनाव आयोग नेताओं के भड़काऊ भाषणों को लेकर सख्त रुख अपनाये हुए है. हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बैन लगाया गया था. अब देखना होगा की चुनाव आयोग मनोज सिन्हा के बयां को लेकर क्या कार्रवाही करता है.

Adv from Sponsors