टेक्नालॉजी कंपनी जिंक ने ऐलान किया है कि वह कुछ ही दिनों में पांच नए टैबलेट लाएगी. इसमें खास बात होगी 7, 8, 9.7 और 10 इंच स्क्रीन साइज में वह ड्यूल कोर और क्वॉडकोर टैबलेट. ये सभी 15 हज़ार रुपये से कम की प्राइस रेंज में होंगे. दाम के हिसाब से यह नया बैरियर तोड़ेगा. 8 इंच वाला टैबलेट देश की पहली क्वॉडकोर टैब होगी. जिंक का दावा है कि इनमें से कुछ में तो ऐपल आई पैड 3 जैसी रेटिना डिस्प्ले वाली स्क्रीन दी जाएगी. साथ ही 1.6 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर होगा और 32 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी होगी. इसमें ड्यूल कैमरा के अलावा, कुछ और नए फीचर भी दिए होंगे.
Adv from Sponsors