दूनिया जितनी विकसित होती जा रही है, हम उसी रफ्तार से आधुनिक जीवन-शैली के आदी होते जा रहे हैं. आजकल हर काम बिजली से हो रहा है. हमारी निर्भरता बिजली पर ब़ढती ही जा रही है. ख़ास तौर पर कृषि और उद्योग धंधों की इकाइयां, लेकिन इसमें मुश्किल यह है कि हमारे देश में बिजली की खपत जितनी ज़्यादा है, उत्पादन उस मात्रा में नहीं हो पा रहा है. लिहाज़ा क्या शहर और क्या गांव, हर जगह बिजली की कमी से रोज़मर्रा की ज़िंदगी बेहद प्रभावित होती है. ऐसे में जेनरेटर सेट्स या सोलर एनर्जी प्लांट ही बिजली उत्पादन का ज़रिया बन कर, बिजली की कमी को पूरा कर रहे हैं. बाज़ार में कई बड़ी कंपनियां हैं, जो जेनरेटर बनाती हैं. पर आम लोगों की परेशानी यह है कि उन्हें विभिन्न कंपनियों के जेनरेटर सेट्स की तकनीकि ख़ूबियों की जानकारी नहीं होती. जेनरेटर ख़रीद लेने के बाद उसकी सर्विसिंग कैसे कराएं, कोई तकनीकी परेशानी हो तो उसके जानकार से कैसे संपर्क करें, नया जेनरेटर कैसे और कहां से खरीदें या फिर पुराना जेनरेटर सही क़ीमत पर कैसे बेचें, सोलर एनर्जी प्लांट कैसे इंस्टॉल कराएं इत्यादि. आपकी इन्ही सारी परेशानियों को दूर करने के लिए मार्केट में पहली बार इस किस्म का एक वेब पोर्टल जेनसेटमार्ट.कॉम के नाम से लांच किया गया है. इस वेब पोर्टल के ऑपरेशन हेड अभिषेक तिवारी का कहना है कि यह वेब पोर्टल लोगों को टेक्निकल सपोर्ट, रेटिंग कार्ड, सेलिंग-बाईंग, मेकेनिक्स, सर्विस और ऑपरेशन संबंधित सारी परेशानियों का हल चुटिकयों में उपलब्ध कराएगा. इस वेब पोर्टल के माध्यम से आप भारत में सोलर और जेनरेटर उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रही 56 कंपनियों के तकनीकि विशेषज्ञों से सीधे चैट कर किसी भी परेशानी का हल पा सकते हैं.
जेनसेटमार्ट.कॉम : बिजली की किल्लत का स्मार्ट सॉल्यूशन
Adv from Sponsors