आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से भारत आए एक आतंकी को जिंदा पकड़ने के बाद उसने अब चौकाने वाले खुलासे किए हैं. जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी आतंकी अली बाबर पात्रा को जिंदा पकड़ लिया गया। उन्होंने अब भारतीय सुरक्षा बलों को पाक प्रॉक्सी की असली पहचान और सच्चाई सौंप दी है। उसने कहा कि वह हथियारों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान से भारत आया था। हम इस कार्रवाई के लिए केवल इसलिए तैयार थे क्योंकि ISI ने इसके लिए भुगतान किया था। इतना ही नहीं अली बाबर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं कि उन्हें पाकिस्तानी सेना ने ट्रेनिंग दी थी।
मुझे 20,000 रुपये की राशि मिली थी, इसके अलावा मेरे परिवार को 30,000 रुपये दिए गए थे। मेरा भुगतान ISI द्वारा किया गया था। मुझे पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया था, अली बाबर ने कबूल किया।
पाकिस्तान का “युवा” 19 साल का आतंकी
अली बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा के रहने वाले हैं. वह केवल 19 वर्ष का है। उसे पाकिस्तान में हबीबुल्लाह घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। बाबर पट्टन क्षेत्र में हथियार पहुंचाने के लिए जिम्मेदार था। हालांकि, भारतीय सैनिकों को संदेह है कि वह न केवल हथियार पहुंचाने के लिए जिम्मेदार हो सकता है, बल्कि अन्य आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए भी तैयार हो सकता है।
10 दिनों से छुपा हुआ था बाबर
अली बाबर पिछले 10 दिनों से उरी इलाके में छिपा हुआ था। वह एक नाले के पास छिपा हुआ था। भारतीय सुरक्षा गार्डों ने उसे नीचे ट्रैक किया और उसे जिंदा पकड़ लिया। अली बाबर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन से जुड़ा माना जाता है। उसके पास एक एके-47 राइफल और कई चीन-पाकिस्तान निर्मित हथगोले थे।
इस बीच, इन सभी ऑपरेशनों के दौरान, अली बाबर के एक सहयोगी की मौत हो गई, जबकि कार्रवाई के दौरान तीन भारतीय सैनिक घायल हो गए।
एलओसी पर आतंकियों को देखकर भारतीय सुरक्षा बलों ने 18 सितंबर से गश्त तेज कर दी है। भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे कुछ विशेष अभियानों और गश्त के दौरान अब तक 6 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।