नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। आगाज से ही अंजाम की तस्वीर बनने लग जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार की राहें आसान नहीं होने वाली, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। शपथ के बाद विभागों के बंटवारें को लेकर अंदर तनाव की बातें सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक योगी कैबिनेट में विभागों के बंटवारों के लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही है। इसी मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के दरबार में पहुंचे हैं।

दरअसल मामला केशव प्रसाद मौर्या और योगी आदित्यनाथ के बीच टकरा रहा है। दोनों ही बीजेपी नेता गृहमंत्रालय को अपने पास रखना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दोनो नेताओं को ये मंत्रालय चाहिए। ऐसे में अमित शाह से मुलाकात करते योगी मामला सुलझाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि योगी और शाह में इस बाबत पहले भी बात कर चुके हैं और बात अब पीएम मोदी के कानों तक पहुंच चुकी है।

उत्तर प्रदेश के बीजेपी सरकार में योगी आदित्यनाथ के सामने एक बड़ी चुनौती होगी सबको एक साथ लेकर चलना। क्योकि योगी का चयन अचानक किया गया। जिसके चलते पार्टी के भीतर बड़े नेताओं को कहीं न कहीं एक झटका भी लगा है। अगर योगी की अगुवाई में थोड़ी सी भी अंतर्कल्ह सामने आती है तो उनके लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकती है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here