नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। उत्तर प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया था कि किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। इसी कड़ी में एक और कदम चलते हुए योगी सरकार ने दिव्यांगों का कर्ज माफ करने की तैयारी कर ली है। राज्य के पिछड़ा और विकलांग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस बारे में मीडिया को बताया।
राम गोपाल वर्मा ने कहा: मोदी को रिप्लेस कर बनेंगे योगी प्रधानमंत्री
उन्होने ये भी कहा कि दिव्यांगों के हित में कदम उठाते हुए योगी सरकार इच्छुक लोगों को एक लाख रुपये तक का कर्ज भी दिलाएगी। राजभर के मुताबिक पिछड़ा वर्ग में अति पिछड़ा वर्ग के नाम से एक नई श्रेणी बनायी जाएगी और अति पिछड़ा वर्ग को पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण में से 18 फीसदी आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।3
हिंदू युवा वाहिनी ने भाजपा को ललकारा : शाह का मठ उजाड़ देंगे योगी!