नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तभी से कड़े फैसले लेने का सिलसिला भी जारी है. इन फैसलों में अवैध बूचड़खानों पर रोक, एंटी रोमियो स्क्वाड जैसे फैसले शामिल हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में खलबली मचा दी थी और अब एक बार फिर से योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को लेकर एक नया ऐलान किया है जिसके अनुसार अब सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में हर शनिवार को ‘नो बैग डे’ होगा।
जी हाँ मिडिल स्कूलों में हर शनिवार सिर्फ ज्वायफुल एक्टिविटीज ही होंगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ मीटिंग के बाद ये फैसला किया। इसके अलावा इस मीटिंग में ‘नो बैग डे’ के फायदे बताए गये.
सरकार के मुताबिक़ इस फैसले से स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच बेहतर रिश्ते बन पाएगा। साथ ही स्टूडेंट्स का पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी होगा। इसके अलावा बच्चों में प्रेशर में कम पड़ेगा. यह फैसला भी लिया गया है कि राज्य के ब्वाॅयज सेकंडरी स्कूलों में को-एजुकेशन शुरू होगी। यानी इन स्कूलों में गर्ल्स को भी एडमिशन मिलेगा।