yogi thali

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। तमिलनाडु में प्रचलित अम्मा कैंटीन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक योगी ने इस भोजनालय में नाश्ते की कीमत 3 रुपये औप खाने के दाम 5 रुपये रखें है। इस रसोई का नाम अन्नापूर्णा भोजनालय रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी 12 अप्रैल को इसका प्रजेंटेशन देखेंगे और योजना को फाइनल करेंगे।

सरकार की इस योजना में 3 वक्त का पोषण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमे सुबह का नाश्ता, दिन का खाना और रात का डिनर भी रहेगा। सचिव ने जो मसौदा तैयार किया है।  उसे अन्नपूर्णा भोजनालय का नाम दिया गया है।सरकार की कोशिश है कि भोजनालय उन जगहों पर खोला जाए, जहां ज्यादा से ज्यादा गरीबों को इसका फायदा मिल सके।

मध्य प्रदेश में शुरू दीनदयाल रसोई योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश में भी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत की गई थी। दीनदयाल रसोई में सिर्फ 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here