बीजेपी के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे. दिल्ली के विकासपुरी में एक जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अपने आप में अजूबे हैं. वे हर विकास के मुद्दे पर धरने पर बैठते हैं. ये किसी सीएम को शोभा देता है क्या? और जो व्यक्ति सुधरता नही है, उसे लतखोर कहा जाता है और आप लोग आज कल देख रहे होंगे.
केजरीवाल पर हमलावर होते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली में जब भी कोई नई योजना बनती है, कोई नया प्रोजेक्ट आता है तो केजरीवाल जी धरने पर बैठ जाते हैं. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं रहता. केंद्र से जब गैस कनेक्शन दिया, घर दिए, शौचालय दिए, मुद्रा लोन दिए तो किसी की जाति और धर्म देखकर नहीं दिए गए. सभी योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिला. इसलिए सभी वोट भी इन सबसे ऊपर उठकर विकास के लिए करेंगे.
वहीं इससे पहले मंडावली में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. प्रियंका गांधी के राजनीति में पदार्पण पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का शहजादा फेल हुआ तो शहजादी को उतार दिया, जो बच्चों को गाली सिखा रही हैं.इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ का कहना था कि’मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्लीज, आप ये गालियां इटली में सिखाएं’
दिल्ली में चुनावी जनसभा के संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेन्द्र मोदी का महिमा मंडन करने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलते हैं तो श्रीमद्भागवत गीता भेंट करते हैं, क्योंकि ये हमारी विरासत है. हमारी पहचान है. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की यूपीए सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में बार-बार विस्फोट होते. लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई. क्योकि आतंकवादियों और बदमाशों के लिए एक ही नियम है, या जेल में रहो या फिर राम नाम सत्य के लिए तैयार रहो.