नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : शनिवार को याेगी अादित्यनाथ को यूपी का अगला मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है. इस फैसले के बाद योगी के समर्थकों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच खबर आ रही है की सीएम चुने जाने के बाद आदित्यनाथ यूपी के डीजीपी व प्रमुख सचिव के साथ बैठक कर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर दुरूस्त करने का अादेश दिया।
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने यहां तक बाेल दिया कि जश्न के नाम पर कुछ गलत नहीं हाेना चाहिए। योगी के इस फैसले के पीछे जश्न मनाने के नाम पर होने वाली अभद्रता है जिसे वो जड़ से उखाड़ के फेंक देना चाहते हैं. योगी के सीएम बनते ही पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. पुलिस महकमा काे चाैकसी बरतने के लिए बाेला गया है।
यूपी के नए सीएम के इस अादेश के तत्काल बाद प्रदेश भर के एसएसपी व एसपी काे डीजीपी की तरफ से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाेल दिए गए। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही राज्य के अवैध बूचड़खानों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिससे बूचड़खाना मालिकों में हड़कंप मच गया है.