गोरखपुर :लोकसभा चुनाव की अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। आज आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ वाराणसी व गोरखपुर भी शामिल है। सुबह 7 बजे पोलिंग बूथ खुलते हैं सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डाला। सीएम योगी ने गोरखपुर में बूथ नंबर 246 पर वोट किया। वोट डालने के बाद सीएम योगी ने लोगों से मतदान करने की अपील की।

अपने ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि देश एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आज जनपद गोरखपुर के पुराना गोरखपुर वार्ड में स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय नगर क्षेत्र के बूथ पर मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग और कर्तव्य का निर्वहन किया। आप भी आलस्य त्याग कर नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करिये। जय हिन्द।

सपा बसपा प्रत्याशी रामभुवाल निषाद ने ढौडियाह प्राथमिक विद्यालय में करीब साढ़े सात बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने भी अपना वोट डालने के बाद दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन यहां से तीन लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे ।

Adv from Sponsors