15 सालों पुराना है राजधानी में मई दिवस पर संगीत महफिल का सिलसिला
भोपाल। संगीत लहरियों पर इठलाता राजधानी का ऐतिहासिक इकबाल मैदान, अपनी परेशानियों को कुछ पलों के लिए भुलाए बैठे मजदूर और छोटे-बड़े की खाई को पुर करने मिल बैठे शहर के बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधि। करीब 15 साल का यह सिलसिला अचानक थमा और पिछले तीन सालों से इसको टलते रहने का मौका ही मिलता जा रहा है। लगातार तीसरे साल भी राजधानी का इकबाल मैदान मई दिवस के जश्न से खाली नजर आया। इससे पहले दो साल भी कुछ कारणों से यह आयोजन नहीं हो पाया था।
आरिफ अकील फैंस क्लब द्वारा शहर में की जाने वाली सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच पिछले 15 बरसों से इकबाल मैदान पर किया जाना मई दिवस का कार्यक्रम भी शामिल है। एक मई को होने वाले इस आयोजन के दौरान संगीत की मेहफिल सजाई जाती रही है। खासतौर से मजदूरों और मेहनतकशों को समर्पित इस कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवि और जनप्रतिनिधि भी शामिल होते रहे हैं। मंत्री पद रहते हुए आरिफ अकील ने इस कार्यक्रम को नई ऊंचाईयां देने के प्रयास किए हैं और यह आयोजन भी उनके समर्थकों द्वारा 15 अगस्त पर निकाली जाने वाली पैगाम-ए-मुहब्बत रैली की तरह शहर में खास पहचान रखता है। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना काल के चलते यह आयोजन नहीं हो पा रहा है। इससे पहले भी इस आयोजन को समय पर न कर पाने के हालात बन गए थे।
तीन साल से रुका कार्यक्रम
मई दिवस पर होने वाला यह आयोजन वर्ष 2019 में शहर के धार्मिक विद्वान पीर सईद मियां साहब के इंतेकाल की वजह से टाल दिया गया था। ऐन आयोजन के समय हुए इंतकाल के बाद यह आयोजन करीब 15 दिन की देरी से हुआ था। इसके बाद वर्ष 2020 में कोरोना स्थितियों के चलते यह आयोजन टाल दिया गया था। इसी तरह इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन निरस्त कर दिया गया है।
इनका कहना है
मेहनतकशों को समर्पित यह आयोजन अपनी गरिमा और इसके कांसेप्ट को लेकर पूरे प्रदेश ही नहीं देशभर में अपना खास मुकाम रखता है। लेकिन पिछले तीन सालों से लगातार टल रहे कार्यक्रम को अगले साल समारोहपूर्वक किया जाएगा, इसके लिए उम्मीद भी की जाना चाहिए और दुआ भी।
शाहिद अली,
पूर्व पार्षद और आरिफ अकील फैंस क्लब पदाधिकारी